आज तीन डिग्री तक लुढ़केगा पारा, इन जिलों में छाया रहेगा घना कोहरा, बारिश के आसार भी

Update: 2024-01-10 05:19 GMT

मौसम लगातार करवट ले रहा है। आज हल्की हवाएं चलेंगी। साथ ही कई जगहों पर बारिश की संभावना भी है। इन जिलों में कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है। 

 पश्चिमी विक्षोभ का असर मंगलवार को लखनऊ समेत प्रदेश के मौसम पर देखने को मिला। कहीं-कहीं पर हल्की बारिश हुई, जबकि कई इलाकों में घना कोहरा छाया रहा। कुछ इलाकों में दिन काफी ठंडे रहे। लखनऊ में भी दिन में दो-तीन बार छिटपुट बूंदाबांदी हुई। पारे में भी गिरावट दर्ज की गई। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक अगले दो-तीन तक तापमान में 2 से तीन डिग्री की गिरावट के आसार हैं। 

राजधानी में मंगलवार की सुबह की शुरुआत कोहरे के साथ हुई, फिर बादलों ने डेरा डाला और बूंदाबांदी हुई। 0.2 मिमी बरसात दर्ज की गई। बादलों के छाए रहने और बूंदाबांदी के कारण दिन का तापमान 3.7 डिग्री लुढ़क कर 17.1 डिग्री पहुंचा। सोमवार को अधिकतम तापमान 20.8 डिग्री दर्ज हुआ था। न्यूनतम तापमान में भी गिरावट आई और पारा सोमवार के 10.1 डिग्री की अपेक्षा 9 डिग्री रहा।

आज इन इलाकों में घना कोहरा

आगरा, अलीगढ़, अंबेडकरनगर, अमेठी, अमरोहा, औरैया, अयोध्या, आजमगढ़, बदायूं, बहराइच, बलिया, बलरामपुर, बांदा, बाराबंकी, बरेली, बस्ती, बिजनौर, बुलंदशहर, चंदौली, चित्रकूट, देवरिया, एटा, इटावा, फरुखाबाद, फतेहपुर, फिरोजाबाद, गाजीपुर, गोंडा, गोरखपुर, हमीरपुर, हरदोई, हाथरस, जालौन, जौनपुर, झांसी, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, कासगंज, कौशाम्बी, कुशीनगर, लखीमपुर खीरी, ललितपुर, लखनऊ, महाराजगंज, महोबा, मैनपुरी, मथुरा, मऊ, मेरठ, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, पीलीभीत, प्रतापगढ़, प्रयागराज, रायबरेली, रामपुर, संत कबीर नगर, संत रविदास नगर, सहारनपुर, संभल, शाहजहांपुर, शामली, सिद्धार्थनगर, सीतापुर, श्रावस्ती, सुल्तानपुर, उन्नाव, वाराणसी तथा आस पास के क्षेत्र।

Tags:    

Similar News