शहर को कुत्तों से निजात देने के लिए केला भट्ठा में बनाया जा रहा है एबीसी केंद्र

Update: 2024-04-30 06:40 GMT

गाजियाबाद। नगर निगम शहर के लोगों को आवारा कुत्तों से निजात दिलाने के लिए केला भट्ठा में एबीसी केंद्र बना रहा है, जो अगले साल पूरा होगा। अभी सिर्फ नंदी पार्क में ही एक एबीसी केंद्र है। नगर निगम का दावा है कि इस केंद्र में रोजाना 700 कुत्तों का बधियाकरण/टीकाकरण होता है। एक और ऐसा केंद्र सिद्धार्थ विहार में बनेगा जिसकी डीपीआर शासन को भेजी जा चुकी है।

कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित विशेष बैठक के दौरान गाजियाबाद नगर निगम संबंधित एबीसी सेंटर पर चर्चा हुई जिसमें मंडलायुक्त सेल्वा कुमारी के समक्ष निगम अधिकारियों द्वारा अपनी रिपोर्ट भी प्रस्तुत की। उप मुख्य पशु चिकित्सा एवं कल्याण अधिकारी डॉ. अनुज द्वारा बताया गया कि नगर आयुक्त की उपस्थिति में आयोजित बैठक में एबीसी सेंटर को लेकर रिपोर्ट प्रस्तुत की गई जिसमें डॉग फीडिंग पॉइंट को लेकर भी चर्चा हुई। उपस्थित आरडब्ल्यूए पदाधिकारी सामाजिक संस्थाएं पदाधिकारी, एओए के पदाधिकारी, PFA के पदाधिकारी व अन्य पशु प्रेमी के समक्ष निर्णय लिया गया कि सभी सोसायटी में डॉग फीडिंग पॉइंट बनाए जाएंगे जिनका बनाने तथा चयन करने का कार्य RWA तथा AOA के द्वारा कराया जाएगा। आक्रामक डॉग को प्रतिबंधित करने को लेकर भी चर्चा की गई। मंडलायुक्त ने एबीसी सेंटर पर व्यवस्थाओं को और अधिक बेहतर करने तथा ट्रीटमेंट के उपकरणों की संख्या बढ़ाने के साथ साथ डॉग की संख्या बढ़ाने के लिए भी निर्देश दिए।

Tags:    

Similar News