32 मुकदमों के आरोपी वाहन चोर को पकड़ने के लिए पुलिस ने शक के आधार पर अन्य व्यक्ति को पकड़ा, जानें फिर क्या हुआ
सुनील मिश्रा (सिटीजन रिपोर्टर)
गाजियाबाद। दिल्ली और गाजियाबाद के अलग-अलग थानों में दर्ज 32 मुकदमों के आरोपी वाहन चोर नूर मोहम्मद को पकड़ने के लिए लोनी पुलिस बागपत तक दौड़ी। पुलिस ने शक के आधार पर एक व्यक्ति को पकड़कर उससे पूछताछ की। सही जानकारी होने के बाद में पुलिस ने उसे छोड़ दिया।
एसीपी लोनी सूर्यबली मौर्य ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि वाहन चोरी का संदिग्ध अभियुक्त नूर मोहम्मद उर्फ रिंकू पुत्र नौशाद मूल निवासी लोनी जिस पर दिल्ली में वाहन चोरी के 23 मुकदमे और कमिश्नरेट गाजियाबाद के विभिन्न थानों में 9 मुकदमे दर्ज हैं। नूर मोहम्मद लोनी में कार से आने वाला है। सूचना पाकर लोनी पुलिस टीम ने उस संदिग्ध वाहन व व्यक्ति का पीछा किया। पुलिस को पीछा करते देख संदिग्ध व्यक्ति वाहन की रफ्तार बढ़ाकर बागपत की तरफ भागने लगा। बागपत में मेरठ रोड के पहले वह वाहन के साथ खड़ा मिला। पुलिस ने व्यक्ति को पूछताछ करने के लिए साथ चलने को कहा है। व्यक्ति द्वारा यह बताया जाता है कि वह नूर मोहम्मद नहीं है। इसके बाद पुलिस ने उसे छोड़ दिया।