तिरंगा रैली: 1500 फीट ऊंचे झंडे के साथ निकली तिरंगा यात्रा, भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारों से गूंजा आसमान
By : Abhay updhyay
Update: 2023-08-13 05:09 GMT
रविवार को रमाबाई अंबेडकर मैदान के मुख्य द्वार से मां तुझे प्रणाम तिरंगा यात्रा को यूपी सरकार के सहकारिता राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) जेपीएस राठौर ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
जिसके बाद छात्र तिरंगा लेकर शहीद पथ के समानान्तर बीबीएयू पहुंचे।
बीबीएयू ऑडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक शहीदों के परिजनों और पुलिसकर्मियों को सम्मानित करेंगे.
आयोजन के मुख्य प्रायोजक सेंचुरियन डिफेंस एकेडमी के संस्थापक शिशिर दीक्षित का कहना है कि हर बच्चा देश का गौरव बने, यही हमारा एकमात्र लक्ष्य है.|