बहन और पत्नी के साथ मिलकर लूट की वारदात करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार

Update: 2024-05-25 12:58 GMT

गाजियाबाद। थाना क्रोसिंग रिपब्लिक टीम पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र में चेकिंग की जा रही थी। तभी तिगरी गोल चक्कर के पास पर स्कूटी सवार संदिग्ध व्यक्ति आता दिखायी दिया। जिसे पुलिस टीम द्वारा रोकने का प्रयास किया गया तो उपरोक्त स्कूटी चालक पुलिस टीम को चुनौती देते हुए भाग गया।

बदमाश का शक होने पर पुलिस द्वारा वायरलैस के माध्यम से इसकी सूचना थाना क्रॉसिंग रिपब्लिक को दी गयी। मौके पर पहुंच कर स्कूटी सावर को पुलिस द्वारा घेर लिया गया। अपने आपको पुलिस से घिरा देखकर स्कूटी सवार ने पुलिस पार्टी पर जान से मारने की कोशिश की फिर फायर किया। जिसमे पुलिस बाल बाल बच गयी। जवाबी कार्रवाई पुलिस द्वारा किये गये फायर में 1 गोली स्कूटी सवार के पैर में लग गयी। अभियुक्त को इलाज हेतु तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसी क्रम मे उपरोक्त हत्या की घटना को अंजाम देने वाली अन्य अभियुक्ता शिवानी पत्नी गुरमीत सागर सिंह निवासी कोर्ट मोड बजाज एजेन्सी के ऊपर ओल्ड फरीदाबाद हरियाणा उम्र 24 वर्ष मुखबिर खास की सूचना पर आज को तिगरी कट के पास से अन्य पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया।

पुलिस पूछताछ पर गुरमीत सागर सिंह द्वारा बताया गया कि 17 मई को मैं और मेरी पत्नी शिवानी व मेरी बड़ी बहन अन्नु उपरोक्त स्कूटी पर बैठकर अकबरपुर बहरामपुर में श्यामदत्त पुत्र हरशरण दास के घर में लूट करने के इरादे से गये थे। परन्तु श्यामदत्त द्वारा हमारा विरोध किया गया था। जिसके कारण मैंने व मेरी बहन अन्नु ने मिलकर श्यामदत्त के ऊपर चाकू के कई वार किये थे। चाकू को वहा ही फेंककर हम तीनों इसी स्कूटी से वहां से भाग गये थे। इस लूट की योजना को हमने अन्नु के घर चक शाहबेरी में बैठकर बनायी थी। अन्नु को इस बात की जानकारी थी की श्यामदत्त के पास काफी रुपया पैसा है। जिसे लूट कर हम लोग अमीर बन सकते हैं। 

Tags:    

Similar News