कड़कड़ मॉडल की यह गली कूड़े से रहती है भरी, बीमारी का खतरा

Update: 2024-04-25 07:49 GMT

गाजियाबाद। कड़कड़ मॉडल रेलवे फाटक के पास की गली की हालत दयनीय है। यहां की नाली कूड़े-कचरे से भरी रहती है और नाली के ऊपर भी इसका ढेर लगा रहता है। साथ ही नाली का पानी भी बाहर बहता रहता है।

इस वजह से मक्खियां और मच्छर भिनभिनाती रहती हैं। इस गली में रहने वाले लोग जब घर से बाहर निकलते हैं तो मक्खी और मच्छर मुंह पर बैठते हैं जिससे डेंगू मलेरिया जैसी घातक बीमारियों की फैलने की संभावना रहती है। फिर भी यहां पर गली को रोजाना सफाई नहीं करवाई जाती है और कई दिनों तक कूड़े का ढेर ऐसे ही लगा रहता है।

Tags:    

Similar News