विजयनगर में निराश्रित श्वानों की रोकथाम के लिए बनेगा तीसरा एनिमल बर्थ कंट्रोल सेंटर, शासन से मिली मंजूरी

Update: 2024-08-30 11:11 GMT

-2 करोड़ 43 लाख की लागत से बनाया जाएगा तीसरा एनिमल बर्थ कंट्रोल सेंटर

गाजियाबाद। नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक के नेतृत्व में संबंधित विभाग द्वारा नंदी पार्क नंदग्राम स्थित एबीसी सेंटर का संचालन किया जा रहा है जिसमें प्रतिदिन लगभग 30 श्वानों के बधियाकर्ण किया जा रहा है। बढ़ती शिकायतों के मद्देनजर नगर आयुक्त ने दूसरे एबीसी सेंटर का कार्य शुरू कराया जिसकी क्षमता 40 श्वान प्रतिदिन ऑपरेट करने की है। जिसका कार्य सिटी जोन अंतर्गत नए बस अड्डे के पीछे चल रहा है। यह एबीसी केंद्र लगभग 1 करोड़ 85 लाख की लागत से बनाया जा रहा है। इसका कार्य 15 फरवरी 2025 तक का पूरा होने की संभावना है जिससे शहर को निराश्रित श्वानों की रोकथाम पर कार्रवाई होने से राहत मिलेगी।

नगर आयुक्त ने बताया कि विजयनगर जोन अंतर्गत शहर का तीसरा एबीसी सेंटर बनाने के लिए शासन से स्वीकृति मिल गई है, जिससे शहर वासियों को काफी राहत मिलेगी और निराश्रित श्वानों की रोकथाम और अधिक प्रबल कार्रवाई होगी। तीसरा एनिमल बर्थ कंट्रोल सेंटर के अंतर्गत डॉग केयर सेंटर की स्थापना रहेगी। इस केंद्र को 2 करोड़ 43 लाख की लागत से बनाया जाएगा जिसमें 300 वर्ग मीटर क्षेत्रफल के अंतर्गत सुविधा को देखते हुए एबीसी केंद्र बनाया जाएगा। मेडिसिन रूम, सृजन रूम, प्रिपेयर रूम, ऑपरेशन थिएटर, रूम मेडिकल स्टोर, शौचालय और अन्य आवश्यकतानुसार केंद्र का निर्माण किया जाएगा।

गाजियाबाद नगर निगम सीमा अंतर्गत तीसरा एनिमल बर्थ कंट्रोल सेंटर शहर के लिए काफी लाभदायक रहेगा जिसकी स्वीकृति प्राप्त हो गई है। शीघ्र ही निविदा व अन्य कार्रवाई पूर्ण करते हुए कार्य प्रारंभ किया जाएगा। विजयनगर जोन अंतर्गत विकास के अनेकों कार्य हो रहे हैं जिससे क्षेत्र के निवासियों में काफी रहता है। तीसरा डॉग केयर सेंटर की स्थापना सिद्धार्थ विहार विजयनगर के अंतर्गत होगी। इसके निर्माण के लिए शीघ्र ही कार्य दायी संस्था को नामित किए जाने के लिए नगर आयुक्त ने डॉ. अनुज उपमुख्य पशु चिकित्सा एवं कल्याण अधिकारी व संबंधित विभाग को निर्देश दिए हैं। तीसरे एनिमल बर्थ कंट्रोल सेंटर के निर्माण के बाद लगभग 130 श्वान प्रतिदिन की कार्रवाई शुरू होगी जिससे शहर को लाभ मिलेगा।

Tags:    

Similar News