मानसून में नहीं होगी किसी भी तरह की परेशानी, एनडीआरएफ ने तैयारियां की शुरू

Update: 2024-06-05 12:49 GMT

नेहा सिंह तोमर

गाजियाबाद। आगामी मानसून की चुनौतियों को लेकर एनडीआरएफ ने अपनी जोरों से तैयारियां शुरू कर दी हैं। बटालियन में तैनात जवान प्रतिदिन इसकी तैयारियों में जुटे हुए हैं ताकि आपदा के समय वह तत्काल रेस्क्यू ऑपरेशन को अंजाम दे सकें।

एनडीआरएफ आठवीं बटालियन के कमांडेंट प्रवीण कुमार तिवारी ने बताया कि भारतीय मौसम विभाग, केन्द्रीय जल आयोग और अन्य एजेंसियों के साथ लगातार संपर्क बनाए हुए हैं। ताकि किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए हम अपडेट रह सकें। इतना ही नहीं पूर्व में ही ऐसे स्थानों को चिन्हित करने का काम शुरू कर दिया है जहां पिछले साल मानसून में स्थितियां बिगड़ गई थी। इन स्थानों पर टीमों को तैनात भी किया जाएगा।

इसके अलावा बटालियन में रिजर्व टीमों को भी रखा जाएगा। ताकि जरूरत पड़ने पर अन्य टीमों को भेजा जा सके जिससे आपदा के खतरे को कम किया जा सके। इसके लिए एनडीआरएफ का कंट्रोल रूम इन दिनों स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं।

Tags:    

Similar News