प्रधान के घर में चोरी...डेढ़ लाख और ज्वैलरी पर बदमाशों ने किया हाथ साफ

Update: 2024-12-06 08:29 GMT

- सुबह सो कर उठने पर पता चला था घटना का

- पुलिस द्वारा खंगाले जा रहे हैं आसपास के सीसीटीवी फुटेज

मोहसिन खान

गाजियाबाद। मोदीनगर थाना क्षेत्र के गांव शाहजहांपुर में पूर्व प्रधान के घर में घुसकर बदमाशों ने कमरे में रखी अलमारी का ताला तोड़कर 1.5 लाख रुपये की नकदी और सोने-चांदी के ज्वेलरी चुरा ली। घटना के समय परिवार के लोग घर के निचले हिस्से में सो रहे थे। पीड़ित ने पुलिस से शिकायत की है और पुलिस ने उनकी शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

गांव शाहजहांपुर निवासी पूर्व प्रधान शैलेन्द्र कुमार अपने परिवार के साथ रहते हैं। शैलेन्द्र कुमार ने बताया कि देर रात सभी लोग घर के प्रथम तल पर बने कमरों में सो गए थे। शुक्रवार सुबह जब उनकी आंख खुली और वे ऊपर गए, तो कमरों के ताले टूटे हुए थे। सामान इधर-उधर फैला हुआ था। अलमारी में रखे डेढ़ लाख रुपये और ज्वैलरी गायब थी। घटना के बाद पूरे परिवार में सन्नाटा छा गया। बताया जा रहा है कि बदमाश दीवार के सहारे घर के अंदर घुसे और पहले कमरों के ताले तोड़े। इसके बाद अलमारी का ताला तोड़कर वहां रखे 1.5 लाख रुपये की नकदी और पांच लाख रुपये से अधिक के सोने-चांदी के जेवरात चोरी करके ले गए।

एसीपी मोदीनगर ज्ञान प्रकाश राय ने बताया कि चोरी की घटना की जानकारी मिलते ही आसपास लगे सीसीटीवी फुटेजों की जांच की जा रही है। जल्दी ही आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा।

Tags:    

Similar News