युवक ने की DNA टेस्ट की मांग: पुलिस से कहा- 'ये तीनों बच्चे मेरे नहीं, मुझे अपनी पत्नी के चरित्र पर शक है'
घोसी स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी व पीएसी जवान ने रविवार की शाम घोसी कोतवाली में जमकर हंगामा किया। जवान का आरोप था कि उसकी पत्नी का एक युवक से अवैध संबंध है. पुलिस से उसकी पत्नी का डीएनए टेस्ट कराने की मांग की. इस मामले में पुलिस ने पीड़ित को समझाकर घर भेज दिया. इसकी सूचना मिलने पर आरोपी की पत्नी और भाई भी घोसी कोतवाली पहुंचे और दोनों परिवारों को तोड़ने और गलत आरोप लगाने का आरोप लगाया।
जानकारी के अनुसार 40 वर्षीय युवक रविवार की देर शाम घोसी कोतवाली पहुंचा। यहां पुलिस से शिकायत करते हुए उसने आरोप लगाया कि उसकी पत्नी पर घोसी नगर के एक मोहल्ले निवासी दूसरी जाति के युवक से अवैध संबंध होने का शक था। इस पर पति-पत्नी के बीच विवाद हो गया। पीड़ित ने यहां तक आरोप लगाया कि उसके तीन बच्चे हैं, लेकिन वह इन बच्चों का असली पिता नहीं है, इस बात का उसे संदेह है. मांग की कि पुलिस इस मामले में डीएनए टेस्ट कराए, ताकि मामले की सच्चाई का पता चल सके. पीएसी जवान की इस गुहार पर घोसी कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक क्राइम रवींद्रनाथ राय ने नियमों का हवाला देते हुए परिवार को टूटने से बचाने के बारे में काफी समझाया, जिसके बाद वह वापस लौट गये. उधर, इसकी जानकारी मिलते ही आरोपी की पत्नी और भाई भी घोसी कोतवाली पहुंच गए और दोनों परिवारों को तोड़ने और गलत आरोप लगाने का आरोप लगाया। इस संबंध में घोसी कोतवाल अनिलचंद्र तिवारी का कहना है कि पीएसी जवान का मामला संज्ञान में है, पुलिस ने उसे समझा कर वापस भेज दिया है।