चारा काट रही थी महिला, उतरा करंट, मौत

नगरा थाना क्षेत्र अंतर्गत पालचन्द्रहां गांव निवसिनी इंदू देवी (45) वर्ष पत्नी गामा यादव बुधवार के दिन मोटर चालित मशीन से चारा काट रही थी।;

Update: 2023-06-21 14:48 GMT

बलिया के नगरा थाना क्षेत्र के पालचंद्रहां गांव में बुधवार को विद्युत करेंट की चपेट में आने से 45 वर्षीय महिला की मौत हो गयी। महिला की मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में करुण क्रन्दन मंच गया।

नगरा थाना क्षेत्र अंतर्गत पालचन्द्रहां गांव निवसिनी इंदू देवी (45) वर्ष पत्नी गामा यादव बुधवार के दिन मोटर चालित मशीन से चारा काट रही थी। इसी बीच चारा मशीन में करंट प्रवाहित कर गया।जिसकी चपेट में आकर इंदू वहीं गिर गयी।

आनन-फानन में परिजनों द्वारा इंदू को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नगरा ले जाया गया।जहां परीक्षण के पश्चात चिकित्सकों ने इंदू को मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। महिला के परिजनों का कहना है कि वह अकेले ही चारा काट रही थी। तभी अचानक करंट आ गया और चपेट में आ गईं।

Tags:    

Similar News