प्रशासन की भी बात नहीं मान रहा स्कूल, गुस्साए अभिभावकों ने किया प्रदर्शन

By :  Neeraj Jha
Update: 2024-05-02 09:57 GMT


गाजियाबाद। डीडीपीएस संजयनगर सेक्टर-२३ स्कूल का विवाद थमने का नाम नहीं ले रही है। एक दिन पूर्व ही एडीएम सिटी गंभीर सिंह और एसीपी कविनगर के साथ हुई संयुक्त बैठक में अभिभावकों को आश्वासन दिया गया था कि उनके बच्चे दूसरी ब्रांच में नहीं भेजे जाएंगे, इसके बाद स्कूल प्रतिनिधियों ने भी इस पर सहमति जताई थी। लेकिन इसके बाद भी स्कूल अपनी मनमानी से बाज नहीं आया। इसके बाद अभिभावक गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन के बैनर तले स्कूल गेट पर धरना देकर बैठ गए। अभिभावकों के साथ स्कूल में पढने वाले छात्र भी धरने में शामिल हुए। छात्रों ने बताया कि इस प्रकरण की वजह से पिछले २० दिन से उनकी पढ़ाई काफी बाधित चल रही है। जिससे उनकी पढ़ाई का काफी नुकसान हो गया है। स्कूल प्रशासन की ओर से अभिभावकों को हटाने का प्रयास किया गया, लेकिन वह हटने को तैयार नहीं हुए। अभिभावकों ने कहा है कि जब तक उनकी मांग नहीं मानी जाएगी तब तक वह विरोध प्रदर्शन करेंगे। लेकिन स्कूल की मनमानी नहीं चलने दी जाएगी।

Tags:    

Similar News