मोदीनगर के सिंघल टूर एंड ट्रेवल्स के संचालक ने यूपी सीएम को लिखा पत्र, कोरोना काल का बाकी पैसा मांगा

Update: 2024-07-04 11:45 GMT

नेहा सिंह तोमर

गाजियाबाद। कोरोना काल के दौरान लोगों को बेहतर इलाज उपलब्ध कराने और कोविड वैक्सीन लगवाने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने आपातकाल की स्थिति में निजी ठेकेदारों से भी बड़े स्तर पर काम लिया था। संविदा पर भी बड़ी संख्या में कर्मियों को रखा था जो कोरोना काल समाप्त होने के बाद बेरोजगार हो गए हैं। मोदीनगर के सिंघल टूर एंड ट्रेवल्स के संचालक विपिन सिंघल ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर उनका 11 लाख रुपए से ज्यादा भुगतान नहीं होने की शिकायत की है।

सीएम को भेजे गए शिकायती पत्र में कहा गया है कि मई से सितंबर 2021 के बीच उनकी एजेंसी से स्वास्थ्य विभाग ने वाहन किराए पर लिए थे। इन वाहनों को कोविड वैक्सीनेशन के लिए प्रयोग किया गया। पत्र में कहा गया है कि मुरादनगर सीएचसी की ओर से उनकी एजेंसी के साथ अनुबंध किया गया था। अब चार साल होने वाले वाले हैं, लेकिन स्वास्थ्य विभाग की ओर से भुगतान नहीं किया गया है।

Tags:    

Similar News