डीडीपीएस स्कूल पर चल रहा धरना खत्म, अभिभावकों की मांग के आगे झुका स्कूल

Update: 2024-05-16 08:09 GMT

नेहा सिंह तोमर

गाजियाबाद। डीएम इन्द्र विक्रम सिंह के हस्तक्षेप के बाद पिछले 14 दिन से संजयनगर के डीडीपीएस स्कूल पर चल रहा धरना कल देर शाम को समाप्त हो गया। स्कूल प्रबंधन ने अभिभावकों की मांगे मान ली। साथ ही जिन छात्रों को ऑनलाइन क्लास से रिमूव किया गया था उन्हें वापस जोड़ लिया गया है।

अभिभावकों ने बताया कि इस मामले में बुधवार को अभिभावकों ने डीएम से मुलाकात कर बच्चों की पढ़ाई न होने के बारे में बताया था। इसके बाद डीएम ने स्कूल प्रबंधन को कड़ी फटकार लगाई। साथ ही अभिभावकों की समस्या का निस्तारण करने के निर्देश भी दिए।

जिला प्रशासन का कड़ा रूख देखते हुए स्कूल प्रबंधन अभिभावकों की मांग पर झुक गया और अभिभावकों को आश्वासन दिया कि उनके बच्चे को मधुबन बापूधाम के स्कूल में नहीं भेजे जाएंगे। साथ ही तत्काल प्रभाव से रिमूव किए गए बच्चों को ऑनलाइन क्लास से जोड़ा गया। अभिभावकों ने इसे बड़ी जीत बताते हुए जिला प्रशासन के अधिकारियों का आभार जताया है।

Tags:    

Similar News