करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष पर लगा जाट समाज को अपमानित करने का आरोप, जाने अध्यक्ष ने वीडियो जारी कर क्या कहा है?

Update: 2024-06-22 08:22 GMT

नेहा सिंह तोमर

गाजियाबाद। महाराणा प्रताप जयंती के अवसर पर करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सूरजपाल अम्मू की एक वीडियो सोशल मीडिया पर जारी की गई है, जिसमें जाट समाज के लिए बेहद घृणित और अपमानजनक शब्दों का प्रयोग किया गया है। इस संबंध में जाट महासभा ने पत्र लिखकर पुलिस कमिश्नर से अपील की है कि करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जाए।

वीडियो में सूरजपाल अम्मू द्वारा जाट समाज को अपना डीएनए टेस्ट कराने पर उनके पिता पड़ोसी होने जैसे बयान देकर समाज को अपमानित किया गया है। इतना ही नहीं सूरजपाल अम्मू द्वारा जाट समाज के साथ-साथ गुर्जर समाज को भी अपमानित करने का काम किया गया। जिससे समाज में रोष व्याप्त होने के साथ ही समाज के लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं। इसकी वजह से समाज में विघटन और जातीय टकराव होने की संभावना बढ़ गई है।

इस मौके पर अखिल भारतीय जाट महासभा के जिला अध्यक्ष अरुण चौधरी, महासचिव अरविंद बालियान, रविंद्र चौधरी, भूपेंद्र बॉबी, प्रताप चौधरी, नवीन चौधरी, मोहित मलिक, रामकुमार पवार, डॉ. अजय चौधरी, अनुज चौधरी, विशाल सिरोही, गुड्डू मुखिया, रविंद्र चौधरी, देवेंद्र चौधरी, धर्मेंद्र चौधरी, अंकित भरना, राजेंद्र चौधरी, विक्रांत चौधरी, आकाश चौधरी, राकेश चौधरी, विजय जाट, सुनील चौधरी, प्रशांत चौधरी, अमित चिपियाना, संदीप चौधरी, दीपक चौधरी, देवेंद्र सिंह राजोरा आदि लोग उपस्थित रहे।

Tags:    

Similar News