सीआरपीएफ टीम की मुस्तैदी से बच्ची को पीलीभीत से बरामद किया गया

Update: 2024-12-18 12:04 GMT

आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा गया है जेल

गाजियाबाद। रेलवे स्टेशन से 10 दिसंबर को गायब हुई चार माह की बच्ची को जीआरपी ने आठ दिन में पीलीभीत से बरामद किया। आरोपी युवक को जीआरपी ने गिरफ्तार कर लिया है। जीआरपी प्रभारी अनुज मलिक ने बताया कि 9 दिसंबर की रात को छतरपुर निवासी दीपक, जो वर्तमान में मसूरी के आकाश नगर में रह रहा था, गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पर अपने घर जाने के लिए पहुंचा था। लेकिन ट्रेन निकल जाने के कारण वह रात में अपनी पत्नी और चार माह की बेटी के साथ स्टेशन पर ही रुक गया।

सुबह होने पर दीपक ने स्टेशन के बाहर से शराब खरीदी। इस दौरान उसकी मुलाकात एक युवक से हुई और दोनों ने साथ में शराब पी। इसके बाद वह युवक दीपक के साथ ही स्टेशन पर पहुंच गया और घर जाने की बात कहकर उनके साथ घुलमिल गया।

जीआरपी प्रभारी ने बताया कि दोपहर में आरोपी युवक ने मौका देखकर चार माह की बच्ची को लेकर स्टेशन से फरार हो गया। मामले की जानकारी मिलते ही तत्काल बच्ची की तलाश में टीम गठित कर जांच शुरू की गई। अनुज मलिक ने बताया कि दर्जनों सीसीटीवी कैमरों और लोगों से पूछताछ में आरोपी युवक की लोकेशन पीलीभीत मिली। तत्काल एक टीम पीलीभीत पहुंची और आरोपी युवक और बच्ची को बरामद किया।

पकड़े गए युवक का नाम विकास है और वह इसी तरह स्टेशनों पर घूमता रहता था और मौका मिलते ही यात्रियों के सामान आदि को चुराकर फरार हो जाता था। जीआरपी प्रभारी ने बताया कि बच्ची के लापता होने की जानकारी मिलने पर स्टेशन पर लगे तमाम सीसीटीवी को खंगाला गया, जिसमें युवक को बच्ची के साथ स्टेशन के बाहर जाते हुए देखा गया। इसके बाद सिविल पुलिस की मदद से रोड पर लगे सीसीटीवी की जांच की गई, तो युवक की लोकेशन बस स्टैंड पर मिली। यहां से युवक बच्ची को लेकर बस में सवार हुआ। इसके बाद जीआरपी ने बस की लोकेशन ट्रेस कर युवक का पता लगाया। लेकिन युवक ने चालाकी दिखाते हुए बीच रास्ते में ही बस से उतर कर ट्रेन में सवार होकर पीलीभीत पहुंचा।

स्टेशन पहुंचने पर युवक की लोकेशन फिर से ट्रेस हो गई और जीआरपी ने युवक को बच्ची के साथ पीलीभीत से बरामद किया। बताया गया है कि आरोपी ने बच्ची को बेचने के इरादे से अपहरण किया था।

Tags:    

Similar News