ग्राम अचपल गढ़ी पिलखुआ में श्मशान की भूमि हुई कब्जा मुक्त, भूमाफियाओं ने प्लॉटिंग करके बेच दी थी जमीन

Update: 2024-08-24 06:32 GMT

नेहा सिंह तोमर

गाजियाबाद। ग्राम अचपल गढ़ी पिलखुआ में श्मशान की भूमि आज कब्जा मुक्त कराई गई। श्मशान की 1052 वर्ग गज भूमि पर भूमाफियाओं ने प्लॉटिंग करके बेच दी थी।

ग्रामीणों ने बताया कि लेखपाल और भू माफियाओं की सांठगांठ से अभी भी 371 वर्ग गज भूमि कम नापी गई है। एक 1052 वर्ग गज भूमि में से 681 वर्ग गज ही कब्जामुक्त हुई है। कई प्लॉट वालों ने लेखपाल और प्रशासन पर आरोप लगाया है कि उन्होंने भूमाफियाओं से सांठगांठ करके भूमिधर जमीन में उपस्थित प्लॉट को भी श्मशान की भूमि में सम्मिलित कर लिया है और भूमाफियों की कब्जा की हुई श्मशान की भूमि को छोड़ दिया गया है। श्मशान के लिए प्रस्तावित भूमि नजरी नक्शा के अनुसार नहीं नापी गई है वो इसकी शिकायत SDM धौलाना और DM हापुड़ से करेंगे। ग्रामीणों में धीरज तोमर, सीताराम तोमर, कृपाल तोमर, विक्की तोमर, कृष्ण शर्मा, सतवीर यादव, ओमवीर यादव, उदयवीर तोमर, यशपाल तोमर, बिट्टू शर्मा आदि मौजूद रहे।

Tags:    

Similar News