जिलाधिकारी को जनसुनवाई के दौरान फरियादियों ने सुनाई अपनी समस्या

Update: 2024-10-15 12:45 GMT

मोहसिन खान

गाजियाबाद। डीएम इन्द्र विक्रम सिंह मंगलवार को अपने कार्यालय में जन सुनवाई कर रहे थे। बता दें कि ठीक पौने 10 बजे जन सुनवाई के लिए वह अपने कार्यालय में उपलब्ध हो जाते हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि कर्तव्यों का पूर्ण निष्ठा और ईमानदारी से पालन करने में जो संतोष मिलता है, उसके बाद थकान हावी नहीं हो पाती।

जन सुनवाई के दौरान पहुंचे फरियादियों ने जिलाधिकारी के समक्ष राजस्व के अलावा नगर निगम, विकास प्राधिकरण और पुलिस से संबंधित शिकायतें रखीं। उन्होंने फरियादियों की पूरी बात तसल्ली से सुनने के साथ ही शिकायतों के त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने के लिए अधिकारियों को मौके से निर्देश दिए। डीएम ने कहा कि आम जनता से जुड़े पदों पर रहते हुए हमारा लक्ष्य समस्याओं के स्थायी निराकरण का होना चाहिए। जनसुनवाई के दौरान सिटी मजिस्ट्रेट डॉ. संतोष कुमार उपा​ध्याय भी उपस्थित रहे।

Tags:    

Similar News