दीवाली से पहले जगमगाएगा शहर, सभी वार्डों में 7000 लगेंगी लाइटें

Update: 2024-10-16 08:00 GMT

गाजियाबाद। नगर निगम ने भी दीपावली पर प्रकाश व्यवस्था के लिए प्लानिंग कर ली है। महापौर सुनीता दयाल ने कल अधिकारियों के साथ बैठक कर शहर के सभी वार्डों के लिए प्रकाश व्यवस्था की रूप रेखा तैयार की है जिसमें प्रथम चरण में 2000 लाइटें और दूसरे चरण में 5000 लाइटों को लगाने की तैयारियां शुरू हो गई है। इस हिसाब से सभी वार्डों में 7000 लाइटें लगेंगी जिससे सभी वार्डों में प्रकाश व्यवस्था सुचारू हो सकेगी। साथ ही खराब लाइटों को ठीक करने की तैयारी भी हो चुकी है जिससे कि किसी भी वार्ड में अंधेरा न रह सके।

पिछले महीने महापौर सुनीता दयाल की अध्यक्षता में 15वें वित्त की बैठक हुई थी जिसमें शहर में प्रकाश व्यवस्था के लिए लगभग 5.5 करोड़ का बजट पास किया था जिसमें शहर में लाइटें लगाने का कार्य भी था और उपरोक्त कार्य पर अब अमल होना शुरू हो जाएगा और शहर दीपावली से पहले लाइटों से चाक चौबंद हो जाएगा। महापौर सुनीता दयाल ने बताया कि शहर में बहुत तेजी से प्रकाश व्यवस्था को सुचारू करने का कार्य शुरू होगा और सभी वार्डों में एक समान कार्य भी होगा। सभी पार्षदों को अवगत कराया गया है कि वह अपने-अपने वार्डों में जहां लाइटें खराब है और जहां नई लाइटे लगानी है वह स्थान चिन्हित कर ले। जिससे आसानी से और समय रहते वार्डों में लाइटों का कार्य हो सके।

Tags:    

Similar News