डेयरी में घुसकर दबंगों ने गैंगस्टर पर की ताबड़तोड़ फायरिंग, गोली खाई बकरी, जानें फिर क्या हुआ

Update: 2024-10-30 08:16 GMT

मोहसिन खान

गाजियाबाद। निवाड़ी थाना क्षेत्र के गांव नंगला मूसा में पुरानी रंजिश के चलते हमलावरों ने डेयरी में घुसकर गैंगस्टर राहुल उर्फ ​​कालू पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। गनीमत रही कि राहुल दीवार कूद कर भागने में कामयाब रहा लेकिन पास में बंधी बकरी को गोली लग गई जिससे वह घायल हो गई। पुलिस ने पत्नी की शिकायत पर तीन नामजद सहित चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

वर्तमान में गाजियाबाद में राजनगर एक्सटेंशन निवासी राहुल उर्फ ​​कालू मोदीनगर थाने का हिस्ट्रीशीटर है। पुलिस ने अभी उस पर और उसके दो साथियों पर गैंगस्टर की कार्रवाई की है। राहुल की पत्नी करिश्मा की ओर से रिपोर्ट दर्ज कराई गई। रिपोर्ट के अनुसार, उसका पति राहुल निवाड़ी के गांव नंगला मूसा में पशुओं की डेयरी करता है। देर रात राहुल डेयरी पर था। तभी पुरानी रंजिश के चलते जलवीर पंडित अपने तीन साथियों के साथ डेयरी में घुस गया और राहुल पर जान लेने की नीयत से ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। इस बीच वहा बंधी बकरी को गोली लग गई। पुलिस ने भागे गैंगस्टर राहुल और उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस के अनुसार, राहुल पहले जलवीर पंडित उर्फ ​​जल्लू के लिए काम करता था। कुछ दिन बाद दोनों अलग हो गए। पुलिस को दोनों गिरोह के बीच गैंगवार की आशंका सताने लगी। गैंगस्टर राहुल की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने राहत की सांस ली है। एसीपी मोदीनगर ज्ञान प्रकाश राय ने बताया कि 2 दिन पहले की घटना है। आपसी रंजिश को लेकर फायरिंग की गयी थी। इसमें दीपक नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है। अन्य की तलाश में टीम लगाई गई है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।

Tags:    

Similar News