बेसमेंट में संचालित कोचिंग सेंटर व प्रतिष्ठानों को नोटिस भेजने की तैयारी में जुटा प्राधिकरण

Update: 2024-08-01 08:12 GMT

सोनू सिंह

गाजियाबाद। दिल्ली में हुए हादसे के बाद गाजियाबाद विकास प्राधिकरण द्वारा बेसमेंट में चल रहे प्रतिष्ठानों और कोचिंग सेंटर को चिन्हित कर नोटिस देने की तैयारी की जा रही है। ऐसे कोचिंग सेंटर को कौन चिन्हित करेगा जिनके पास शिक्षा विभाग और अन्य विभागों की परमिशन नहीं है।

गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष इस अतुल वत्स ने बताया कि अथॉरिटी द्वारा बेसमेंट के अंदर कोचिंग सेंटर और प्रतिष्ठानों के अलावा अन्य गतिविधि करने वाले संचालकों की जानकारी जुटा जा रही है। उन्हें पहले भी नोटिस दिए गए थे और एक बार फिर नोटिस भेजे जा रहे हैं। मानकों को पूरा न करने वाले कोचिंग सेंटर, शोरूम वह अन्य प्रतिष्ठानों के खिलाफ सीलिंग की कार्रवाई के अलावा ध्वस्तीकरण की कार्रवाई भी अमल में लाई जाएगी। गाजियाबाद जिले में कितने कोचिंग सेंटर और कहां-कहां चल रहे हैं। यह मानकों को पूरा कर रहे हैं या नहीं।

Tags:    

Similar News