दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर हादसों को रोकने के लिए प्रशासन ने उठाए बड़े कदम

Update: 2024-11-29 13:02 GMT

-एनएचएआई से ब्लैक स्पॉट दुरुस्त करने को कहा

गाजियाबाद। दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर सफर करने वालों के लिए राहत भरी खबर आई है। एक्सप्रेसवे पर हादसों को रोकने और सफर को सुरक्षित बनाने के लिए नोएडा सेक्टर-62 कट के पास रेलिंग बढ़ाई जाएगी। गाजियाबाद जिला प्रशासन ने सड़क सुरक्षा की मासिक बैठक में इसके निर्देश दिए। इसके साथ ही नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) से ब्लैक स्पॉट दुरुस्त करने को कहा है।

एडीएम प्रशासन रणविजय सिंह की अध्यक्षता में बुधवार को कलेक्ट्रेट में बैठक हुई थी। इसमें राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम का कोई भी अधिकारी नहीं पहुंचा। इसपर उन्होंने नाराजगी जताई। बैठक में बताया गया कि दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर रेस्ट एरिया में व्यू कटर लगा दिया है। यहां पिछले दिनों कई हादसे हुए थे।

एडीएम ने मणीपाल हॉस्पिटल, सुंदरदीज कॉलेज से सद्भावना कट तक, कौशिक ढाबा एवं टोल उद्योग कुंज पर सड़क सुरक्षा कार्यों को पूरा कराने के निर्देश दिए। एक्सप्रेसवे पर सेक्टर-62 के कट पर डिवाइडर के मध्य 200 मीटर दिल्ली तथा गाजियाबाद की तरफ रेलिंग बढ़ाने का भी निर्णय लिया गया।

Tags:    

Similar News