गाजियाबाद में तेज रफ्तार बाइक के हादसे में किशोरी की मौत, दो युवक घायल
दो की हालत गंभीर, देखते हुए किया गया रेफर
किशोरी के पिता ने बहला-फुसलाकर ले जाने का आरोप लगाया
मोहसिन खान
गाजियाबाद। मोदीनगर थाना क्षेत्र के गांव अबूपुर स्थित रिलायंस पेट्रोल पंप के पास तेज रफ्तार बाइक बेकाबू होकर डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में बाइक सवार 17 वर्षीय किशोरी की मौत हो गई, जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतका के परिजनों का आरोप है कि युवक किशोरी को बहला-फुसलाकर ले जा रहे थे।
नगर की बलवंतापुरा कॉलोनी निवासी उदय यादव अपनी पत्नी सविता, 17 वर्षीय पुत्री अंजली यादव और 10 वर्षीय पुत्र शिवम के साथ रहते हैं। मंगलवार देर रात उनकी पुत्री अंजली मोनू निवासी गांव अबूपुर से मोबाइल लाने की बात कहकर घर से निकली थी। दिल्ली-मेरठ मार्ग पर किशोरी बाइक पर दो युवकों के साथ जा रही थी। जब वह दिल्ली-मेरठ मार्ग पर गांव अबूपुर स्थित रिलायंस पेट्रोल पंप के पास पहुंची, तो अचानक तेज रफ्तार बाइक बेकाबू होकर डिवाइडर से टकरा गई।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक क्षतिग्रस्त हो गई। बाइक पर सवार तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। तीनों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां अंजली यादव को मृत घोषित कर दिया गया। जबकि गंभीर हालत में युवकों को मेरठ के लिए रेफर कर दिया गया। मृतका के जीजा आकाश कुमार निवासी गांव बेगमाबाद ने इस बारे में तहरीर दी है। एसीपी मोदीनगर ज्ञान प्रकाश राय का कहना है कि यह सड़क हादसा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।