17 दिनों से लापता किशोरी घर पहुंची, 4 आरोपी गिरफ्तार हुए
गाजियाबाद। लोनी अंकुर विहार थाना क्षेत्र से करीब 17 दिनों पहले लापता हुई 15 वर्षीय किशोरी अपने घर पहुंची। किशोर अपने छोटे भाई को ट्यूशन छोड़ने के लिए घर से निकली थी। जिस स्कूल में किशोरी पढ़ती है, उस स्कूल में सफाई का काम करने वाली महिला और पुरूष ने किशोरी को अपने घर छिपाकर रखा था। बाद में किशोरी को फरीदाबाद भेज दिया गया। किशोरी मौका पाकर आरोपियों के कब्जे से छूटकर अपने घर पहुंची। पुलिस ने महिला समेत 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया।
अंकुर विहार एसीपी भास्कर वर्मा ने बताया कि 6 सितंबर को एक व्यक्ति ने पुलिस को सूचना दी कि उनकी 15 साल की बेटी अपने छोटे भाई को ट्यूशन छोड़ने के लिए घर से निकली थी। लेकिन वह वापस नहीं आई। उन्होंने अपनी बेटी के अपहरण की आशंका जताई थी। पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर अपहरण का मुकदमा दर्ज किया था। पुलिस ने घटना के खुलासे के लिए टीम का गठन किया था। सोमवार को किशोरी अपने आप घर पहुंची। पुलिस ने जब किशोरी से पूछताछ की तो किशोरी ने बताया कि उसे कुछ लोग अपने साथ अगवा कर ले गए थे। किशोरी को अगवा करने के मामले में पुलिस ने महिला समेत चार आरोपी मिंटू निवासी काका विहार सभापुर, इरफान निवासी इनाम विहार, मौ0 कैफ निवासी शास्त्री पार्क थाना उस्मानपुर दिल्ली और रेनू निवासी ज्योति विहार बंथला को विजय विहार अंडर पास अंकुर विहार से गिरफ्तार किया है। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि किशोरी जिस स्कूल में पढती है, उसी स्कूल में रेनू और मिंटू सफाई का काम करते हैं। 6 सितंबर को रेनू और मिंटू किशोरी को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गए। रेनू ने किशोरी को 14 से 15 दिनों तक अपने साथ अपने घर पर ही रखा। उसके बाद इनके एक अन्य साथी इरफान द्वारा किशोरी को कश्मीरी गेट दिल्ली पर अपने दूसरे साथी मौ0 कैफ के सुपुर्द कर दिया। मौ0 कैफ द्वारा किशोरी को फरीदाबाद में एक अन्य स्थान पर छोड दिया। जहां से किशोरी मौका पाकर सोमवार को अपने घर भाग कर आ गई।