फर्जी डिग्री लगाकर पढ़ा रहा था शिक्षक, ऐसे हुआ खुलासा; आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज
आगरा में एक शिक्षक फर्जी डिग्री लगाकर पढ़ा रहा था। इस तरह मामले का खुलासा हुआ। आरोपी शिक्षक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
ताजनगरी आगरा के महाराजा सूरजमल इंटर कॉलेज में तैनात सहायक अध्यापक बीएड की फर्जी डिग्री से अध्यापन कार्य कर रहे थे। कॉलेज के प्रधानाचार्य ने शिक्षक के विरुद्ध थाना लोहामंडी में धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस साक्ष्य संकलन के बाद कार्रवाई करेगी।
लोहामंडी इंस्पेक्टर ने बताया कि प्रधानाचार्य रक्तपाल त्यागी ने दर्ज कराए मुकदमे में आरोप लगाया कि उनके कॉलेज में सहायक अध्यापक सैंया निवासी बृजमोहन त्यागी की बीएड की डिग्री फर्जी पाई गई है। मुकदमे में संयुक्त शिक्षा निदेशक आगरा मंडल के पत्र का हवाला दिया गया है।
आरोपी शिक्षक की बीएड की डिग्री वर्ष 2008 की है। डॉ. भीमराव आंबेडकर विवि ने अपनी सत्यापन रिपोर्ट में डिग्री को फर्जी बताया है। मुकदमे में धोखाधड़ी के साथ कूटरचना की धाराएं भी लगी हैं। एसीपी लोहामंडी मयंक तिवारी ने बताया कि मुकदमे के बाद पुलिस ने विवेचना शुरू कर दी है। साक्ष्य संकलन किया जा रहा है। आरोपी के खिलाफ साक्ष्यों के आधार पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। बीएड फर्जी डिग्री मामले में पूर्व में कई जांचें हुई हैं। विवेचना के दौरान उनका भी अवलोकन किया जाएगा।