सनराइज ग्रीन सोसाइटी इंदिरापुरम में दो दिवसीय हरियाली तीज का आयोजन, हरियाली के रंग में रंगी नजर आई सोसाइटी

Update: 2024-08-09 07:29 GMT

गाजियाबाद। सनराइज ग्रीन सोसाइटी इंदिरापुरम में दो दिवसीय हरियाली तीज त्योहार का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में वहां के निवासियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया और हर्षोल्लास के साथ तीज का त्योहार मनाया। सावन मास की हरियाली तीज माता पार्वती और भगवान शिव के मिलन और सभी जगह हरियाली ही हरियाली का प्रतीक होता है। सभी निवासियों ने हरियाली तीज सम्पूर्ण भक्ति, उत्साह और सौहार्द के साथ सांस्कृतिक परंपराओं का निर्वहन करते हुए मनाई।

पहले दिन सोसाइटी में मेंहदी प्रतियोगिता, तंबोला और सोसाइटी के निवासियों द्वारा स्वंम निर्मित खाने के व्यंजनों की स्टॉल और परिधान ज्वैलरी की स्टॉल लगाई गईं। दूसरे दिन बच्चों और महिलाओं ने ग्रुप डांस, महिलाओं द्वारा रैंप वॉक किया गया। उसके बाद लकी ड्रॉ द्वारा तीज क्वीन, रैंप वॉक विनर और मेंहदी विनर को पुरस्कृत किया गया। पूरी सोसाइटी एकजुट हरियाली के रंग रंगी नजर आई और समाज में एकता, अखंडता प्रेम पूर्ण भाव का संदेश दिया। हरियाली तीज का आयोजन सोसाइटी आरडब्ल्यूए के सहयोग से कल्चरल तीज कमेटी ने किया जिसमें श्रुति लाल, प्रीती त्यागी, लता गुप्ता, छाया, निशी, इंदू त्यागी ने मुख्यतः भूमिका निभाई।

Tags:    

Similar News