स्वामी विवेकानंद सरस्वती विद्या मंदिर के विद्यार्थियों ने प्रांतीय खो-खो, कबड्डी, शतरंज, बैडमिंटन और वॉलीबॉल प्रतियोगिता में जीते स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक जीत

Update: 2024-08-09 11:13 GMT

- खो-खो, कबड्डी, बैडमिंटन की बहनें आगे क्षेत्रीय प्रतियोगिता में करेगी प्रतिभाग

गाजियाबाद। राजेंद्र नगर स्थित स्वामी विवेकानंद सरस्वती विद्या मंदिर के विद्यार्थियों ने प्रांतीय खो-खो, कबड्डी, शतरंज, बैडमिंटन और वॉलीबॉल प्रतियोगिता में स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक जीत कर प्रांतीय स्तर पर विद्यालय का नाम रोशन किया। मीडिया प्रभारी ललिता त्यागी ने बताया कि इसमें स्वामी विवेकानन्द सरस्वती विद्या मंदिर साहिबाबाद की 45 बहनों ने प्रतिभाग किया। यह प्रतियोगिता 4 से 6 अगस्त को विद्या भारती के हापुड़ स्थित विद्यालय में सम्पन्न हुई।

इस प्रतियोगिता में अंडर 17 खो-खो में बहनों ने स्वर्ण पदक, अंडर-14 कबड्डी में रजत पदक, बैडमिंटन सिंगल में रजत पदक, वॉलीबॉल अंडर-17 और अंडर-19 में कांस्य पदक जीतकर विद्यालय का गौरव बढ़ाया। खो-खो, कबड्डी, बैडमिंटन की बहनें आगे क्षेत्रीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेगी। विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर प्रबंध समिति के अध्यक्ष कैलाश राघव, प्रबंधक केशव, प्रधानाचार्य जगदीश रघुवंशी और खेल विभागाध्यक्ष रामकुमार त्यागी ने बहनों को बधाई देते हुए उन्हें आगे की प्रतियोगिता में जीत के लिए प्रोत्साहित किया।

Tags:    

Similar News