वसुंधरा सेक्टर 15 में दिन में भी जल रहीं स्ट्रीट लाइट, हर रोज सौ से डेढ़ सौ यूनिट तक हो रही है बिजली बर्बाद

Update: 2024-07-09 12:44 GMT

वसुंधरा, गाजियाबाद। सेक्टर 15 के मुख्य मार्गों पर लगी स्ट्रीट लाइट दिन में भी उजाला बिखेर रही है। इस कारण हर रोज सौ से डेढ़ सौ तक यूनिट बिजली बर्बाद हो रही है। महीनों से खराब पड़ी स्ट्रीट लाइटों को तीन दिन पहले ही नगर निगम ने ठीक किया था और तभी से ये स्ट्रीट लाइटें दिन में भी जल रही है।

जहां विद्युत विभाग बिजली बचाव को लेकर तरह-तरह के उपाय करता है और लोगों को समय-समय पर जागरूक भी करता रहता है वहां नगर निगम के कर्मचारी बिजली बचाव को लेकर सक्रिय दिखाई नहीं दे रहे। नगर निगम के मानें तो स्ट्रीट लाइटों को जलाने और बंद करने के लिए नगर निगम ने कर्मचारियों को तैनात किया हुआ है। इसके बाद भी दिन में लाइट जलने को लेकर अगर लापरवाही होती है तो दिन में लाइट बंद न करने वाले कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए।

इन स्ट्रीट लाइटों के दिन में जलने को लेकर स्थानीय लोगों ने निगम अधिकारियों को मोबाइल पर भी अवगत कराया है। रात के साथ में दिन में जलने वाली लाइटों से जहां विद्युत ऊर्जा की बर्बादी हो रही है। तो वहीं दूसरी ओर नगर निगम के पास इसका अतिरिक्त बिल पहुंच रहा है।

Tags:    

Similar News