स्वच्छ पर्यावरण के लिए एसएसडी जैन पब्लिक स्कूल ने लगाए 100 फलदार पेड़

Update: 2024-07-12 11:12 GMT

नेहा सिंह तोमर

गाजियाबाद। स्वच्छ पर्यावरण के लिए एसएसडी जैन पब्लिक स्कूल के तत्वावधान में पक्षी चिकित्सालय, अस्पताल, जैन मंदिर के अंदर और बाहर चारों तरफ लगभग 100 फलदार पेड़ लगाए।

इस अवसर पर एसएसडी जैन पब्लिक स्कूल के सचिव अजय जैन ने कहा कि इस समय देश में पर्यावरण की स्थिति काफी दयनीय है। इसलिए सभी को पर्यावरण को शुद्ध करने के लिए पेड़ लगाने चाहिए जिससे कि वातावरण स्वच्छ हो एवं प्रदूषण मुक्त हो। इस समय लगाए जाने वाले वृक्ष अच्छे फलते फूलते हैं। इसलिए प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी एस एस डी जैन पब्लिक स्कूल ने वृक्ष लगाने का कार्यक्रम आयोजित किया।

वृक्ष लगाने के समय जैन समाज, पक्षी चिकित्सालय, अस्पताल और जैन मंदिर के समाज सेवी एकत्रित थे और एस एस डी जैन पब्लिक स्कूल की अध्यापिका उपस्थित थीं। स्कूल ने सभी को चार-चार पेड़ की जिम्मेदारी दी। जो भी पेड़ लगे वह उसकी देख रेख करें। इस अवसर पर अमरूद, जामुन, अर्जुन, पीपल,नीम ,आम एवं तरह-तरह के पेड़ लगाए गए। सचिव अजय जैन ने सभी से आग्रह किया कि सभी लोग अपने-अपने घरों के आसपास वृक्ष लगाए जिससे कि गर्मी में भी कमी हो सके एवं वातावरण शुद्ध हो वही पेड़ के नीचे बैठ कर लोग वहां पर आराम भी कर सकते हैं इसलिए सभी को पेड़ लगाने चाहिए।

स्कूल द्वारा सभी को दो-दो पेड़ दिए गए कि अपने-अपने घरों के आसपास पेड़ों को जरूर लगाए सभी ने इसमें बढ़-चढ़कर के हिस्सा लिया। इस अवसर पर मुख्य रूप से सचिव अजय जैन, कोषाध्यक्ष सुशील जैन, अखिल भारत वर्षीय क्षेत्र कमेटी के अध्यक्ष जम्बू प्रसाद, जैन मंदिर कमेटी के अध्यक्ष सुभाष जैन, मंत्री प्रदीप जैन, आर सी जैन नल वाले, नीतीश कुमार, सुनील जैन, मुस्कान चौधरी, मीनाक्षी गुप्ता, विधि सिंह, परिना जैन, रचना जिंदल, सीमा वैसाख, आरूषी जैन, पायल जैन, अंजलि जैन, निशा जैन, जीपी जैन आदि बहुत से लोगों ने इस कार्यक्रम में सहयोग किया।

Tags:    

Similar News