शाहपुर बम्हेता की सृष्टि यादव ने 94.4% अंक हासिल कर क्षेत्र का नाम किया रोशन

Update: 2024-05-18 09:11 GMT

पीयूष गहलोत (सिटीजन रिपोर्टर)

गाजियाबाद। राजनगर स्थित कुसुम गोयल डॉक्टर संतोष सरस्वती विद्या मंदिर की छात्रा सृष्टि यादव ने सीबीएसई की दसवीं की परीक्षा में 94.4% अंक हासिल कर अपने परिवार के साथ स्कूल का भी नाम रोशन किया। शाहपुर बम्हेता निवासी इंद्रवीर यादव और अर्चना यादव की बेटी सृष्टि यादव की इस सफलता पर स्कूल के अध्यापक के साथ लोगों ने बधाई दी।

सृष्टि के पिता इंद्रवीर सिंह यादव को अपनी बेटी पर गर्व है। उन्होंने बताया कि बेटियां जब सफलता हासिल करती है तो गर्व की अनुभूति दो गुनी हो जाती है। सृष्टि यादव ने दसवीं की परीक्षा के लिए काफी मेहनत की थी। स्कूल में पढ़ाई के अलावा घर में भी कई घंटे पढ़ती थी। उसकी इस सफलता के पीछे शिक्षकों का भी सहयोग रहा है।

Tags:    

Similar News