सपा की सातवीं सूची जारी, मुरादाबाद से एसटी हसन का एलान; बिजनौर में बदला प्रत्याशी

By :  SaumyaV
Update: 2024-03-24 13:32 GMT

बिजनौर लोकसभा सीट पर पार्टी ने पहले पूर्व सांसद यशवीर सिंह धोबी को टिकट दिया था। यहां से उनका टिकट काटकर दीपक सैनी पर भरोसा जताया है। इस तरह सपा अब तक 50 सीटों पर उम्मीदवारों का एलान कर चुकी है। 

समाजवादी पार्टी ने रविवार को आगामी लोकसभा चुनाव के मुद्देनजर उम्मीदवारों की सातवीं सूची जारी कर दी। पार्टी ने इस बाद दो उम्मीदवारों का एलान किया है। मुरादाबाद से एसटी हसन और बिजनौर से दीपक सैनी को टिकट दिया है। हालांकि बिजनौर लोकसभा सीट पर पार्टी ने पहले पूर्व सांसद यशवीर सिंह धोबी को टिकट दिया था। यहां से उनका टिकट काटकर दीपक सैनी पर भरोसा जताया है। इस तरह सपा अब तक 50 सीटों पर उम्मीदवारों का एलान कर चुकी है।


 



बिजनौर में बदला प्रत्याशी

बिजनौर लोकसभा सीट पर सपा ने अपने टिकट में बदलाव कर लिया है। यशवीर सिंह धोबी का टिकट काटकर नूरपुर सपा विधायक रामअवतार सैनी के पुत्र दीपक सैनी को प्रत्याशी बनाया गया है। पिछले कई दिनों से इस सीट पर बदलाव की चर्चाएं चल रही थी। अब मुख्य बड़ी पार्टी से देखें तो रालोद से चंदन चौहान, बसपा से चौधरी विजेंद्र सिंह और सपा से दीपक सैनी चुनावी रण में शामिल हो चुके हैं।

मुरादाबाद की टिकट के लिए हुई फाइट

मुरादाबाद लोकसभा से सपा का टिकट हासिल करने के लिए कांठ के विधायक कमाल अख्तर, देहात विधायक नासिर कुरैशी सहित अन्य लोगों ने काफी जोर आजमाइश की थी। इस बीच सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव राय मशविरा करने सीतापुर जेल में बंद पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खां से मिलने गए। पार्टी के लोगों का कहना था कि आजम खां से मिलने के बाद रामपुर और मुरादाबाद का टिकट पक्का हो जाएगा। ऐसा ही हुआ। सांसद डॉ. एसटी हसन लखनऊ स्थित पार्टी मुख्यालय गए तो अखिलेश यादव ने कहा कि उनका टिकट पक्का हो गया है।

पहली सूची में इन्हें बनाया उम्मीदवार

संभल से शफीकुर्रहमान बर्क

फिरोजाबाद से अक्षय यादव

मैनपुरी से डिम्पल यादव

एटा से देवेश शाक्य

खीरी से उत्कर्ष वर्मा

धौरहरा से आनन्द भदौरिया

उन्नाव से अनु टंडन

लखनऊ से रविदास मेहरोत्रा

फर्रुखाबाद से डॉ. नवल किशोर शाक्य

अकबरपुर से राजाराम पाल

बांदा से शिवशंकर सिंह पटेल

फैजाबाद से अवधेश प्रसाद

अम्बेडकर नगर से लालजी वर्मा

बस्ती से रामप्रसाद चौधरी

गोरखपुर से काजल निषाद

दूसरी सूची में किसे कहां से दिया टिकट

मुज्जफनगर से हरेंद्र मिलक

आंवला से नीरज मौर्य

शाहजहांपुर से राजेश कश्यप

हरदोई से उषा वर्मा

मिश्रिख से रामपाल राजवंशी

मोहनलालगंज से आरके चौधरी

प्रतापगढ़ से डॉ. एसपी सिंह पटेल

बहराइच से रमेश गौतम

गोंडा से श्रेया वर्मा

गाजीपुर से अफजाल अंसारी

चंदौली से वीरेंद्र सिंह

तीसरी सूची में किसे कहां से दिया टिकट

कैराना से इकरा हसन

बदायूं से शिवपाल यादव

हमीरपुर से अजेंद्र सिंह राजपूत

वाराणसी से सुरेंद्र सिंह पटेल

बरेली से प्रवीण सिंह ऐरन

चौथी सूची में किसे कहां से टिकट

बिजनौर (6) - दीपक सैनी

मेरठ (10) - भानु प्रताप सिंह (एडवोकेट)

नगीना (5) - मनोज कुमार (Ex. ADJ)

लालगंज (68) - दरोगा सरोज

अलीगढ़ (15) - बिजेंद्र सिंह

हाथरस (16) - जसवीर बाल्मिक

पांचवीं सूची में किसे कहां से टिकट

आजमगढ़ से धर्मेंद्र यादव

इटावा से जितेंद्र दोहरे

गौतमबुद्धनगर से महेंद्र नागर

सुलतानपुर से भीम निषाद

श्रिक से मनोज कुमार राजवंशी

जालौन से नारायण दास आहिरवार

छठी सूची में किसे कहां से टिकट

संभल से जियाउर्रहमान बर्क,

बागपत से मनोज चौधरी

गौतम बुद्ध नगर से राहुव अवाना

पीलीभीत से भगवत सरन गंगवार

घोसी से राजीव राय

मिर्जापुर से राजेंद्र एस बिंद

सातवीं सूची

मुरादाबाद से एसटी हसन

Tags:    

Similar News