समाजिक कार्यकर्ता सुनील वैद ने जिला फॉरेस्ट ऑफिसर को लिखा पत्र, 30 साल पुराने हरे पेड़ को कटने से रुकवाने की अपील की

Update: 2024-05-15 07:42 GMT

गाजियाबाद। गाजियाबाद के वंसुधरा जोन के सेक्टर 1 प्लॉट नंबर 209 के पास लगभग 30 साल पुराने एक हरे पेड़ को काटे जाने के संबंध में समाजिक कार्यकर्ता सुनील वैद ने बुधवार को गाजियाबाद के जिला फॉरेस्ट ऑफिसर अनिल शर्मा को पत्र लिखा है। इसमें उन्होंने जिला फॉरेस्ट ऑफिसर से अपील की है कि हरे पेड़ों को कटवाने से रुकवा दीजिए।

इसके साथ ही सुनील वैद ने कहा कि अगर आपके विभाग द्वारा इसके लिए कोई परमिशन दी गई है कि हरा पेड़ काट सकते हैं उसकी कॉपी भेजने की कृपा कीजिए। उन्होंने आखिर में कहा कि गाजियाबाद को स्वच्छ, साफ, सुंदर और हरा भरा बनाना है।

Tags:    

Similar News