गाजीपुर के पहाड़ में लगी आग का धुआं पहुंचा टीएचए, सांस लेने और आंखों की जलन से लोग परेशान
कौशांबी, गाजियाबाद। दिल्ली और टीएचए के बॉर्डर स्थित गाजीपुर के पहाड़ में बीती शाम आग लगने के बाद अब इसका धुआं गाजीपुर से आगे निकलकर गाजियाबाद के कौशांबी और उसके सामने डेल्टा कॉलोनी की सात कॉलोनी में पहुंच गया है। इससे लोगों को सांस लेने में परेशानी हो रही है वहीं कई लोगों ने आंखों मे जलन की शिकायत की। सबसे अधिक परेशानी कौशांबी क्षेत्र में हुई है। कौशांबी के लोगों ने बताया कि कल रात से ही धुआं उनकी बहूमंजिली इमारत में खिड़की से घुस रही है इससे रात भर सोने में परेशानी हुई। खासकर जो दमा और सांस के मरीज हैं उनको यह धुआं काफी प्रभावित कर रहा है।
बता दें कि कौशांबी बस अड्डा के पास डेल्टा की सात कॉलोनी है। इन सातों कॉलोनी में धुएं से लोग परेशान हो रहे हैं। गाजीपुर स्थित कूड़े के पहाड़ में बीती शाम अचानक आग लग गई। आग ने कूड़े के पहाड़ के एक बड़े हिस्से को अपनी चपेट में ले लिया। आग की लपटें चारों ओर फैल गई। गाजीपुर लैंडफिल साइट से धुआं निकलना जारी है। दिल्ली फायर सर्विसेज का कहना है कि आग लैंडफिल में पैदा हुई गैस के कारण लगी थी। किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।