नवरात्रि के दौरान कुट्टू के आटे की पूरी खाने से एक ही परिवार के छह लोग बीमार
By : Neelu Keshari
Update: 2024-10-04 07:46 GMT
मोहसिन खान
गादियाबाद। नवरात्र के दौरान कुट्टू के आटे की पूड़ी खाने से एक ही परिवार के छह लोग बीमार हो गए हैं। सभी को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनका उपचार किया गया। डॉक्टर का कहना है कि सभी मरीज को उल्टी हो रही थी और चक्कर आ रहे थे।
मिली जारकारी के मुताबिक कौशल, मधु, धर्म, खुशी जतिन और चंद्रवती को शुक्रवार सुबह को जिला एमएमजी अस्पताल की इमरजेंसी में भर्ती कराया गया। सीएमएस डॉक्टर राकेश कुमार सिंह का कहना है कि सभी मरीजों को उल्टी हो रही थी और चक्कर भी आ रहे थे। ईएमओ डॉक्टर राजीव वर्मा ने सभी बीमार लोगों का प्राथमिक उपचार किया। एक घंटे बाद हालत में सुधार होने के बाद सभी की अस्पताल से छुट्टी भी कर दी है।