जुलाई से श्री ठाकुर बांकेबिहारी कॉरिडोर का काम शुरु, भीड़ से मिलेगी निजात

Update: 2024-05-20 09:04 GMT

मथुरा । श्री ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में 10000 लोग दर्शन कर सकते है । इसके लिए जुलाई से कॉरिडोर का काम शुरु किया जाएगा । जिससे लोगों को भीड़ से राहत मिलेगी ।

जिले के अधिकारी अभी इस मामले में लोकसभा चुनाव की आचार संहिता के चलते कोई कार्रवाई नहीं कर रही हैं । प्रशासन आचार संहिता खत्म होने के बाद जीन अधिग्रहण के संबंध में कार्य करेगा।

मिली जानकारी के अनुसार कॉरीडोर के लिए राज्य सरकार वित्तीय वर्ष 2024- 2025 के बजट में 150 करोड़ रुपये का प्रावधान कर चुकी है लेकिन लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लागू धनराशि अवमुक्त नहीं हुई है । फिलहाल इस प्रोजेक्ट को प्रशासन ने ठंडे बस्ते में डाल दिया है ।

बता दें कि कॉरिडोर के लिए करीब 276 से अधिक दुकान और मकानो का अधिग्रहण किया जा रहा  है। इसमें 149 आवासीय, 66 व्यावसायिक, 57 मिश्रित भवन है ।

Tags:    

Similar News