श्री दूधेश्वर नाथ मंदिर में 9 अगस्त से होगा श्री शिव महापुराण कथा
-भाजपा के महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा और उनकी पत्नी ऋतु शर्मा द्वारा कराया जा रहा है कथा का आयोजन
नेहा सिंह तोमर
गाजियाबाद। श्री दूधेश्वर पीठाधीश्वर के महंत नारायण गिरि महाराज की अध्यक्षता में सिद्धपीठ श्री दूधेश्वरनाथ मंदिर में 9 अगस्त से 15 अगस्त तक श्री शिव महापुराण कथा का आयोजन होगा। व्यास गददी पर राष्ट्रीय संत अरविंद महाराज विराजेंगे और श्री शिव महापुराण कथा की अमृत वर्षा करेंगे। कथा का आयोजन भाजपा के महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा और उनकी पत्नी ऋतु शर्मा द्वारा कराया जा रहा है।
कथा का समय दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक रहेगा। 9 अगस्त को शिव महापुराण कथा के परिचय के साथ उसके महात्मय के बारे में बताया जाएगा। 10 अगस्त को दूसरे दिन श्री नारद कथा, ब्रहमाजी द्वारा नारदजी को उपदेश और शिवलिंग महिमा, 11 अगस्त को तीसरे दिन बिल्व पत्र महिमा, सती चरित्र, दक्ष यज्ञ व विवाह, 12 अगस्त को चौथे दिन शिव पूजा, श्री कार्तिकेय जन्म, श्री गणेश का प्राकटय, 13 अगस्त को पांचवें दिन शिव आराधन, जलंधर कथा, बाणासुर-गजासुर की कथा, 14 अगस्त को छठें दिन पार्थिव शिवलंग पूजा, शिव अवतार, एकादश रूद्रमाहे महिमा, दुर्वासा-अंबरीश कथा, मोहिनी अवतार की कथा होगी।
अंतिम दिन 15 अगस्त को रूद्राक्ष महिमा, शिव नाम महिमा, श्री हनुमान जन्मोत्सव और द्वादश ज्योर्तिलिंग महिमा की कथा होगी। 9 अगस्त को कथा से पूर्व श्री ठाकुर द्वारा मंदिर से कलश यात्रा निकाली जाएगी जो प्रमुख मार्गो से होते हुए श्री दूधेश्वर नाथ मठ महादेव मंदिर पहुंचेगी।