शालीमार गार्डन व्यापारी वेलफेयर एसोसिएशन ने दही हांडी प्रतियोगिता का किया आयोजन, राशी सक्सेना को मिला 31000 रुपये का इनाम

Update: 2024-08-27 11:09 GMT

गाजियाबाद। शालीमार गार्डन व्यापारी वेलफेयर एसोसिएशन (रजिस्टर्ड) ने भगवान श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर शहीद स्थल शालीमार गार्डन में जन्मोत्सव पर द्वितीय बार आयोजित महोत्सव में मुख्य अतिथि महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा और महानगर महामंत्री पप्पू पहलवान का स्वागत व्यापार मंडल अध्यक्ष केशव सक्सेना और व्यापार मंडल के सभी पदाधिकारीयों ने किया।

महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा ने बच्चों के रूप में बने राधा कृष्ण की आराधना की। इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा की धर्मपत्नी रितु शर्मा, वार्ड 78 पार्षद ओमवती देवी और पार्षद राहुल शर्मा उपस्थित रहे। बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। साथ ही राधा कृष्ण के भजनों पर नृत्य किया। छोटे बच्चों ने बहुत ही सुंदर भगवान जी के स्वरूप की सुंदर झांकी प्रस्तुत की। कान्हा जी का गाय बछिया चराते हुए चित्रण बर्फ की गुफा आकर्षण का केंद्र रही और मटकी दही हांडी फोड़ने का कार्यक्रम भी किया गया जो की इनामी प्रतियोगिता थी जिसमें राशी सक्सेना ने ₹3100 का इनाम जीता। शालीमार गार्डन व्यापारी वेलफेयर एसोसिएशन ने बाल कलाकार बच्चों को सर्टिफिकेट दिए।

मंच का कुशल संचालन सुमन सती ने किया। इस अवसर पर अध्यक्ष केशव सक्सेना, महामंत्री गोपाल मित्तल, प्रतीक माथुर, मोहित पाल, मनोज मिश्रा, सोनू शर्मा, राजू अग्रवाल, नीरज गुप्ता, अजय गुप्ता, पीयूष गर्ग, भूपेंद्र गोस्वामी, कुलदीप रावत, सुभाष नागी, विपिन चौहान, पंकज त्यागी, शैलेंद्र सक्सेना, शरद सक्सेना, सौरभ सक्सेना, रमेश कौशिक, कैलाश दीक्षित, सुनील चौधरी, प्रदीप देवली, शिव शर्मा, डीएन कॉल, भूषण लाल, प्रेम त्यागी, राजेंद्र सिंह, सुनील शर्मा, लाल, सुमन, सती, निशा चौहान, मुनेश कसाना अंजु घनशाला, अनीता राणा, पायल शर्मा, ममता झा, सीमा सिंह, प्रियंका, सोलंकी और सभी क्षेत्र वासियों ने बहुत आनंद लिया।

Tags:    

Similar News