प्राथमिक विद्यालय झंडापुर स्कूल के 200 बच्चों के बीच बांटे गए स्कूल बैग और स्टेशनरी
By : Neelu Keshari
Update: 2024-05-15 12:38 GMT
गाजियाबाद। इंडस्ट्रीयल एसोसिएशन ट्रांस हिंडन साहिबाबाद के अध्यक्ष अशोक चौधरी और साइट 4 इंडस्ट्रियल एरिया के प्रतिष्ठित उद्यमी व सांई लाईफ इंडस्ट्रीज साइट-4 औद्योगिक क्षेत्र के मैनेजिंग डायरेक्टर वरुण कोहली ने आज बुधवार को प्राथमिक विद्यालय झंडापुर साइट 4 इंडस्ट्रीयल एरिया में स्कूल में पढ़ने वाले 200 बच्चों को सहायता के लिए स्कूल बैग और स्टेशनरी का वितरण किया।
इंडस्ट्रीयल एसोसिएशन ट्रांस हिंडन साहिबाबाद के पदाधिकारियों में संजीव त्यागी सचिव, रविन्द्र कपूर, सुनील कुमार और सांई लाइफ इंडस्ट्रीज से रविन्द्र कुमार शर्मा, विक्रम, हरीश, अभिषेक धामा, रिंकू यादव, आरती साहनी, प्रियंका गुप्ता, ज्योति अरोड़ा आदि मौजूद रहे।