कढ़ी पकौड़ी के साथ सम्पन्न हुआ संत सनातन कुंभ, श्रीमहंत नारायण गिरी महाराज ने सभी का किया धन्यवाद

Update: 2024-07-11 07:56 GMT

नेहा सिंह तोमर

गाजियाबाद। सिद्धपीठ श्री दूधेश्वर नाथ मठ महादेव मंदिर में आयोजित संत सनातन कुंभ का गुरुवार को कढ़ी पकौड़ी के साथ सम्पन्न हुआ। इस बार का संत सनातन कुंभ बहुत ही दिव्य व भव्य रहा, जिसके चलते उसकी देश भर में चर्चा हो रही है। वहीं श्रीमहंत नारायण गिरी महाराज ने दिव्य, भव्य व यादगार आयोजन की सफलता का श्रेय साधु-संतों, मंदिरों के स्वयंसेवकों, पुलिस-प्रशासन, नगर निगम आदि विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों तथा पत्रकारों को दिया।

श्रीमहंत नारायण महाराज ने कहा कि 9 दिवसीय राम कथा में शहर भर से श्रद्धालु पधारे। हजारों श्रद्धालुओं ने प्रतिदिन वशिष्ठ पीठाधीश्वर ब्रह्मॠषि वेदांती महाराज की रामकथा का श्रवण किया। महाराजश्री ने साधु-संतों, मंदिर विकास समिति के अध्यक्ष धर्मपाल गर्ग, उपाध्यक्ष अनुज गर्ग, श्री दूधेश्वर श्रृंगार सेवा समिति के अध्यक्ष विजय मित्तल तथा मंदिर के सभी स्वयंसेवक, श्री दूधेश्वर वेद विद्या पीठ के आचार्य व विद्यार्थियों, पुलिस-प्रशासन, नगर निगम आदि विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों का धन्यवाद किया।  

Tags:    

Similar News