अंधेरे में डूबा रहता है साहिबाबाद औद्योगिक क्षेत्र साइट 4, ऐसे में होती है लूटपाट और चोरी की घटना
By : Neelu Keshari
Update: 2024-04-27 09:03 GMT
गाजियाबाद। साहिबाबाद औद्योगिक क्षेत्र साइट 4 की गलियों में लाइट की व्यवस्था नहीं है। इससे रात के समय यहां के कंपनियों में काम करने वाले लोगों में डर बना रहता है। इन क्षेत्रों में काम करने वाले लोग कई बार चोरी और मोबाइल लूटपाट जैसी वारदात का शिकार बन चुके हैं।
स्थानीय निवासी अरुण तोमर ने बताया कि पिछले दो-तीन दशकों से इस क्षेत्र में लाइट की व्यवस्था नहीं की जा रही है। वहां पर काम करने वाले लोगों के साथ लूटपाट और चोरी की आशंका बनी रहती है। नगर निगम विभाग के द्वारा करोड़ों रुपए का राजस्व प्राप्त होता है लेकिन फिर भी औद्योगिक क्षेत्रों में लाइट की व्यवस्था नहीं की गई है।