बरेली पुलिस लाइन में हुआ बवाल, धमाके... आंसू गैस छोड़ी; देखिए पूर्वाभ्यास की तस्वीरें

By :  SaumyaV
Update: 2024-02-26 07:42 GMT

बरेली में रविवार को पुलिस लाइन में मॉक ड्रिल का आयोजन हुआ, जिसमें जिले के सभी थाना प्रभारी शामिल हुए। एसएसपी और एसपी सिटी की निगरानी में पुलिस ने किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए पूर्वाभ्यास किया।

 बरेली में आगामी त्योहारों व लोकसभा चुनाव को देखते हुए पुलिस ने भी तैयारियां शुरू कर दी है। इसी कड़ी में रविवार को पुलिस लाइन परिसर में बलवा नियंत्रण के लिए पूर्वाभ्यास किया गया। बलवाइयों और पुलिस का मुचैटा देख लोग दंग रह गए।

त्योहारों व चुनाव से पहले किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए रविवार दोपहर पुलिस लाइन स्थित परेड ग्राउंड पर बलवा ड्रिल हुई। इसमें पुलिसकर्मियों के ही दो समूह बनाए गए। एक समूह में दंगाई और दूसरे में पुलिस मानकर बलवे जैसी स्थिति पैदा की गई।

 घुड़सवार पुलिस समेत विभिन्न प्रकोष्ठ के पुलिसकर्मियों ने इसमें हिस्सा लिया। दोनों ओर से कड़ी चुनौती दी गई।

बाद में पुलिस दल ने दंगाइयों को खदेड़ दिया। घायलों को अस्पताल पहुंचाने के लिए रिहर्सल किया गया। जिले के सभी थानों के प्रभारी यहां मौजूद रहे।

 एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान और एसपी सिटी राहुल भाटी ने विभिन्न शस्त्रों व उपकरणों के संचालन का प्रशिक्षण दिया। पुलिस बल को दंगाइयों से निपटने के गुर सिखाए।

Tags:    

Similar News