रोटरी क्लब ऑफ गाजियाबाद ग्रेटर नेक्स्ट ने सेनेटरी पैड्स, राशन, वाइट बोर्ड्स एवं स्टेशनरी का किया वितरण
गाजियाबाद। रोटरी क्लब ऑफ गाजियाबाद ग्रेटर नेक्स्ट ने आज ग्रेस केयर फाउंडेशन इंदिरापुरम गाजियाबाद, अमृतवर्षा फाउंडेशन: वसुंधरा गाजियाबाद, आंगनवाड़ी : इंदिरापुरम गाजियाबाद, लाइट डी लिटरेसी: विजय नगर गाजियाबाद में बच्चों को राशन, पाठ्य सामग्री, किताबें, स्कूल बैग, वाइट बोर्ड्स, बालिकाओं के लिए सेनेटरी पैड्स आदि का वितरण किया। जिसका शुभारंभ DGN अमित गुप्ता ने किया।
इस अवसर पर प्रेजिडेंट रो. वरुण गौड़, रो. सुरेंद्र शर्मा, रो. अब्दुल वाहिद, रो. उज्जवल अग्रवाल, रो. मोहित गुप्ता, इंटरैक्ट क्लब इंचार्ज ज्योत्सना विजन तथा इंटरैक्ट क्लब के बच्चे उपस्थित रहे। उपरोक्त सामग्री का वितरण विभिन्न एनजीओ ने संचालित संस्थाओं की आवश्यकतानुसार किया है। इस प्रोजेक्ट के अंतर्गत इन संस्थाओं मे अध्ययनरत लगभग 500 छात्र- छात्राएं लाभान्वित होंगे।