मेरठ में सड़क का हाल: ट्रांसलेम अकादमी की बस गड्ढे में गिरी, चार छात्र घायल

Update: 2023-07-21 12:01 GMT

उत्तर प्रदेश के मेरठ में सड़कों की हालत का अंदाज़ा इस खबर से लगाया जा सकता है। शुक्रवार को छोटा मवाना में ट्रांसलेम एकेडमी की एक बस बच्चों को लेकर जा रही थी, इसी दौरान छोटा मवाना पुलिस चौकी के पास गड्ढे के कारण बस पीछे से उछल गई। जिसके कारण चार छात्र मामूली रूप से घायल हो गये. सभी घायल बच्चों को गंगानगर के दिव्य ज्योति हॉस्पिटल में इलाज कराया गया.बताया गया कि मवाना रोड राजपुरा में स्थित ट्रांसलेम एकेडमी है। शुक्रवार की सुबह रूट संख्या 15 की बस मवाना से बच्चों को लेने गई थी। वहीं लौटते वक्त बस में 33 छात्र सवार थे. इसी दौरान छोटा मवाना पुलिस चौकी के सामने मोड़ पर अचानक गड्ढा हो गया, जिसके कारण बस पीछे से उछल गई। वहीं बस की पिछली सीट पर बैठे चार छात्र घायल हो गये.इसके बाद चालक बस को स्कूल ले गया। स्कूल प्रशासन ने सभी घायल छात्रों का इलाज गंगानगर के दिव्य ज्योति हॉस्पिटल में करवाया. उधर, घटना की जानकारी पर बच्चों के परिजन भी मौके पर पहुंच गए। घायल छात्रों में देव, आदेश्वर, रोहन, आरव शामिल हैं।

Tags:    

Similar News