बिजली कटौती से परेशान रेजिडेंट्स का गुस्सा विद्युत विभाग पर फूटा

Update: 2024-05-25 11:33 GMT

गाजियाबाद। चार दिन से बिजली कटौती से परेशान वसुंधरा सेक्टर 1 एलआईजी के रेजिडेंट्स का गुस्सा विद्युत विभाग पर फूटा। ट्रांस हिंडन आरडब्ल्यूए फेडरेशन के तत्वाधान में रेजिडेंट्स ने कॉलोनी के ट्रांसफार्मर के सामने विद्युत विभाग के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की।

फेडरेशन सचिव ऋचा त्यागी ने बताया कि समस्या की जानकारी के लिए फोन करने पर अधिकारियों ने फोन भी नहीं उठाए जिससे रेजिडेंट्स का गुस्सा और भड़क गया। फेडरेशन अध्यक्ष कैलाश चंद्र शर्मा ने बताया बिजनेस प्लान के तहत एरिया के ट्रांसफार्मर अपग्रेड, केवल रिप्लेसमेंट, जर्जर पोल रिप्लेसमेंट का कार्य प्रस्ताव फेडरेशन के अनुरोध पर पास हो चुका है और मार्च 2024 तक कार्य पूर्ण होना था। मगर विद्युत विभाग की लापरवाही के चलते कार्य लटका हुआ है। इसी वजह से आए दिन बड़े बड़े फॉल्ट हो रहे हैं और घंटों बिजली गायब है। रेजिडेंट्स ने एक सुर में कहा दो दिन के अंदर वसुंधरा सेक्टर 1 एलआईजी कॉलोनी का अपग्रेडेशन का कार्य आरंभ नहीं हुआ तो विद्युत विभाग के सेक्टर 16 कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। 

Tags:    

Similar News