गुलमोहर रेजीडेंसी सोसाइटी के निवासियों ने अहिंसा खंड 2 में चलाया वृक्षारोपण अभियान, लगाए 121 पौधे
By : Neelu Keshari
Update: 2024-07-06 12:06 GMT
गाजियाबाद। इंदिरापुरम स्थित गुलमोहर रेजीडेंसी सोसाइटी के निवासियों ने शनिवार को अहिंसा खंड 2 में वृक्षारोपण अभियान चलाया। इसमें बड़ों के साथ बच्चों और महिलाओं ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया। सभी ने 121 पौधे लगाकर उनकी रक्षा करने का संकल्प लिया।
सोसाइटी के गो ग्रीन ग्रुप वालंटियर्स, सीनियर सिटीजन और नेताजी सेवा संस्थान की तरफ से नीम, बरगद, पीपल, आमला, अमरूद जामुन और आम के पौधे लगाए गए। सोसाइटी के निवासी नितिन झा ने बताया कि इस पहल से लोगों को बढ़ती गर्मी और प्रदूषण से राहत मिलेगी। यही नहीं हम भावी पीढ़ी को एक स्वच्छ वातावरण दे पाएंगे। पर्यावरण बचाना हम सभी का कर्तव्य है। इस अवसर पर सोसाइटी के सभी वॉलंटियर्स ने बढ़ चढ़ कर अपना योगदान दिया।