प्रतीक ग्रैंड सोसायटी में रेजिडेंट और बिल्डर आमने-सामने, जानें क्या निवासी देंगे बढ़े हुए मेंटेनेंस शुल्क
-बिल्डर ने मेंटेनेंस शुल्क बढ़ाकर 2.50 रुपए से अधिक जीएसटी कर दिया
गाजियाबाद। गाजियाबाद के प्रतीक ग्रैंड सोसायटी में रहने वाले लगभग 1000 परिवारों ने बिल्डर के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। दरअसल, बिल्डर के द्वारा बनाई गई कमेटी ने मेंटेनेंस शुल्क बढ़ाकर 2.50 रुपए से अधिक जीएसटी कर दिया है। जिस कारण से सोसायटी के लोगों में रोष है।
प्रतीक ग्रैंड सोसायटी में मेंटेनेंस विभाग के कर्मचारियों ने फ्लैट के बाहर नोटिस चिपका कर जल्द से जल्द मेंटेनेंस शुल्क जमा करने को कहा है। साथ ही मेंटेनेंस विभाग ने शुल्क जमा नहीं करने पर जरूरी सुविधाएं बंद कर देने की चेतावनी दी है।
प्रतीक ग्रैंड सोसायटी के निवासी जय कुमार शर्मा ने बताया कि बिल्डर के द्वारा सोसायटी निवासी लामबंद हो गए हैं और सभी ने मेंटेनेंस शुल्क जमा नहीं करने का फैसला लिया है। साथ ही प्रतीक ग्रैंड सोसायटी के अध्यक्ष प्रशांत तिवारी से बढ़े हुए मेंटेनेंस शुल्क को वापस लेने की मांग की गई है।