झाड़ियों में प्रतिबंधित पशुओं के अवशेष मिले, हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने जमकर किया हंगामा
- स्थानीय पुलिस ने हंगामा देखकर अतिरिक्त पुलिस फोर्स को दी सूचना
गाजियाबाद। निवाड़ी थाना क्षेत्र के कान्हा एंक्लेव कॉलोनी के पास मंगलवार को झाड़ियों में प्रतिबंधित पशुओं के अवशेष मिले। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया। पुलिस ने अवशेषों को गड्ढा खोदकर दबा दिया। वहीं, अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
निवाड़ी मार्ग पर कान्हा एंक्लेव कॉलोनी के लोगों ने झाड़ियों में प्रतिबंधित पशुओं के अवशेष देखे। इसके बाद मामला हिंदू संगठनों तक पहुंचा। कुछ ही देर में कई हिंदू संगठन के कार्यकर्ता मौके पर पहुंच गए और हंगामा शुरू कर दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि यह सब स्थानीय पुलिस की मिलीभगत से हो रहा है। हंगामा बढ़ता देख मौके पर अतिरिक्त पुलिस फोर्स बुला लिया गया। संगठन के लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
इस घटना पर एसीपी मोदीनगर ज्ञान प्रकाश राय ने बताया कि प्रतिबंधित पशुओं के अवशेष मिलने की सूचना मिली थी। इस मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है और जांच की जा रही है।