ट्रांस हिंडन में बिजली संकट से निजात, 25 करोड़ रुपये की योजना लागू

Update: 2024-12-02 07:11 GMT

मोहसिन खान

गाजियाबाद। ट्रांस हिंडन क्षेत्र में निर्बाध बिजली आपूर्ति के लिए 25 करोड़ रुपये की लागत से मरम्मत कार्य किए जाएंगे। इससे आने वाले समय में लोगों को निर्बाध बिजली आपूर्ति मिल सकेगी। इस कार्य से लगभग पचास हजार से अधिक उपभोक्ताओं को लाभ मिलेगा। यह कार्य राजेंद्र नगर, सूर्य नगर, वसुंधरा शालीमार गार्डन, विक्रम एंक्लेव और डीएलएफ कॉलोनी में किया जाएगा।

बिजनेस प्लान के तहत जोन में पिछले साल भी कार्य किए गए थे, लेकिन उपभोक्ताओं की बढ़ती संख्या के कारण अभी भी पावर कट और फॉल्ट की समस्या बनी हुई है। इसीलिए 2024-25 के लिए एस्टिमेट तैयार कर लिया गया है। इसके तहत ट्रांस हिंडन के डिवीजन 2, डिवीजन 6 और डिवीजन 4 में कार्य किए जाएंगे। इन कार्यों के अंतर्गत राजेंद्र नगर, वसुंधरा सेक्टर 8, 10 और 11, सूर्य नगर प्रथम और द्वितीय, विक्रम एंक्लेव प्रथम और द्वितीय, शालीमार गार्डन प्रथम और द्वितीय, डीएलएफ कॉलोनी तथा चंद्र नगर में 33 केवी की लाइन की मरम्मत, जर्जर तारों को बदलने और फीडर की क्षमता बढ़ाने के कार्य किए जाएंगे। इससे इन क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति में व्यवधान और लो वोल्टेज की समस्या से निजात मिलेगी।

सबस्टेशनों की क्षमता भी बढ़ेगी

पुराने और जर्जर तारों के कारण लोकल फॉल्ट की समस्या बढ़ रही है। इन समस्याओं से निपटने के लिए सब स्टेशनों की क्षमता भी बढ़ाई जाएगी। इसके तहत ट्रांसफॉर्मर की क्षमता बढ़ाने और अतिरिक्त फीडर लगाने का काम किया जाएगा। इससे उपभोक्ताओं को निर्बाध बिजली आपूर्ति मिल सकेगी। विद्युत निगम के अधीक्षण अभियंता अखिलेश कुमार ने बताया कि ट्रांस हिंडन में 2023-24 के काम पूरे हो चुके हैं। इसके बाद 2024-25 के मरम्मत कार्य जल्द शुरू कर दिए जाएंगे। इन कार्यों के लिए विद्युत निगम से बजट सत्र के लिए प्रस्ताव भेजा गया है। इसमें 25 करोड़ रुपये की लागत से काम किए जाएंगे। साथ ही, डिवीजन 6 और डिवीजन 2 में आने वाले औद्योगिक क्षेत्रों के लिए भी बजट बनाकर भेजा गया है। मंजूरी मिलते ही काम शुरू कर दिया जाएगा। मरम्मत कार्य पूरे होने से लोगों को निर्बाध बिजली आपूर्ति मिल सकेगी।

गर्मी से पहले मरम्मत कार्य पूरे करने का लक्ष्य रखा गया है, ताकि लोगों को गर्मी में बिजली संबंधी किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े। विद्युत निगम ने आगामी गर्मियों तक यह काम पूरा करने का लक्ष्य रखा है। इससे बिजली आपूर्ति में सुधार होगा और उपभोक्ताओं को निर्बाध बिजली मिल सकेगी। योजना के तहत नए बिजली खंभे लगाए जाएंगे और भूमिगत केबल भी बिछाई जाएगी।

शासन ने एकमुश्त समाधान योजना वर्ष 2024-25 लागू की - योजना 31 जनवरी तक रहेगी, विलंबित भुगतान पर छूट मिलेगी

शासन ने एकमुश्त समाधान योजना वर्ष 2024-25 लागू कर दी है। इस योजना के तहत सभी श्रेणी के विद्युत उपभोक्ताओं को विलंबित भुगतान पर छूट मिलेगी। जनपद में करीब डेढ़ लाख उपभोक्ता इस योजना का लाभ उठा सकेंगे।

विद्युत निगम जोन के मुख्य अभियंता अशोक सुंदरम ने बताया कि उपभोक्ताओं के लिए एकमुश्त समाधान योजना तीन चरणों में लागू की गई है। यह योजना 15 दिसंबर से 31 जनवरी तक लागू रहेगी। योजना का प्रथम चरण 15 दिसंबर से 31 दिसंबर, दूसरा चरण 1 जनवरी से 15 जनवरी और तीसरा चरण 16 जनवरी से 31 जनवरी तक रहेगा। योजना का लाभ लेने के लिए उपभोक्ताओं को पंजीकरण कराना होगा। विद्युत बिलों के मूल बकाए का 30 प्रतिशत राशि जमा करना अनिवार्य है। उपभोक्ताओं को एकमुश्त भुगतान के साथ किस्तों में भी भुगतान का विकल्प मिलेगा।

उपभोक्ताओं को 31 दिसंबर तक योजना के प्रथम चरण में विलंबित बिलों का एकमुश्त भुगतान करने पर उनके सरचार्ज में सर्वाधिक छूट मिलेगी। एक किलोवाट तक के घरेलू उपभोक्ताओं को इस योजना के प्रथम चरण में एकमुश्त भुगतान पर उनके सरचार्ज में शत प्रतिशत छूट मिलेगी। किसानों को निजी नलकूप के 31 मार्च 2023 तक के बकाए विद्युत बिलों के विलंबित भुगतान अधिभार में छूट का लाभ लेने के लिए 7 मार्च 2024 से पंजीकरण कराना होगा। यह छूट अभी भी उपलब्ध रहेगी। सभी प्रकार के उपभोक्ता नजदीकी विभागीय खंड, उपखंड कार्यालय, कैश काउंटर, जनसेवा केंद्र या विभागीय वेबसाइट www.uppcl.org पर लॉगिन कर योजना के लिए पंजीकरण कर सकते हैं।

Tags:    

Similar News