रसम संस्था ने सभी धर्म-सम्प्रदाय में एक समान कानून की मांग की, ज्ञापन सौंपा

Update: 2024-07-18 11:37 GMT

गाजियाबाद । सभी धर्म-सम्प्रदाय को एक समान नागरिक कानून लागू करने की मांग को लेकर रसम संस्था ने सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।

रसम के राष्ट्रीय संयोजक संदीप त्यागी ने ज्ञापन में कहा है कि देश के सभी नागरिकों पर एक समान कानून लागू होना चाहिए। धर्म या सम्प्रदाय के तहत इसमें कोई बदलाव नहीं होना चाहिए। संपूर्ण भारतवर्ष में एक समान नागरिक कानून लागू करना चाहिए। राष्ट्र की एकता और अखंडता के लिए एकरूपता होनी ही चाहिए। ऐसा न होने की स्थिति में सबके विभिन्न आस्थाओं का सम्मान करते हुए सभी मत संप्रदाय और धर्मावलम्बियों को उनके शतप्रतिशत पर्सनल लॉ लागू करने चाहिए। आधे अधूरे पर्सनल को किसी भी समुदाय को देना उनकी आस्था और मजहबी भावनाओं का हनन प्रतीत होता है।

ज्ञापन देने वालों में प्रीतपाल खोसला, अशोक भारतीय, संजीव तेवतिया, अनिल कश्यप, राकेश गुप्ता, नवीन त्यागी, वीरेन्द्र कंडेरे, कर्मवीर धीगान, संजय त्यागी, अनिल जिंदल, मोहित चौधरी, अजय यादव, सत्यम अग्रवाल, संजय त्यागी, पंकज, ज्ञानेन्द्र त्यागी आदि लोग मौजूद रहे।

Tags:    

Similar News