रेन वाटर हार्वेस्टिंग का नक्शा तैयार, बोर्ड बैठक के इंतजार में रुका काम

Update: 2024-07-30 13:25 GMT

गाजियाबाद। मानसून आने से पहले पानी की समस्या को देखते हुए खोड़ा में नगरपालिका ने 6 मार्च को एक बैठक रखी। जिसमें रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम बनाने का प्रस्ताव पास हुआ। इसमें लोगों के खराब पड़े बोरिंग से बारिश के पानी को जोड़ना था। इसके लिए नगर पालिका ने पूरी कार्य योजना तैयार कर ली थी और लोगों के जरिए इस कार्य को कराया जाना था। वहीं खोड़ा के लोगों ने इस कार्य में आने वाली लागत को नगर पालिका द्वारा वहन करने की बात कही। अब इस मुद्दे पर आम सहमति के लिए दूसरे बोर्ड बैठक का इंतजार किया जा रहा है।

खोड़ा नगर पालिका को बने हुए सात साल हो गए। खोड़ा में पानी की समस्या शुरू से ही है। इसके बावजूद भी नगर पालिका ने इस ओर कोई कदम नहीं उठाया। खोड़ा में लगभग 12 हजार बोरिंग ऐसे हैं जो खराब हो चुके हैं। इन बोरिंग को वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम में तब्दील करने को पहली बार मार्च की बोर्ड बैठक में कार्य योजना तैयार हुई। कार्य योजना बनी भी लेकिन इसके अधिकारी लागू नहीं करा सके। वार्ड 14 नेहरू नगर के सभासद सतीश चंद्र शर्मा ने बताया कि नगर पालिका के इस वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम प्लान पर कुछ ही लोगों ने अमल किया जबकि अन्य लोगों को विभागीय अधिकारी कार्य के लिए प्रेरित नहीं कर सके। ऐसे में अब विभाग को इस ओर ठोस कदम उठाना पड़ेगा। वार्ड 30 के सभासद सोनू जोशी का कहना है कि जनता रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम के लिए कहां से पैसे लाएगी। नए बोर के लिए भी पैसे लगाए और रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम के लिए भी यह काम नगरपालिका को कराना चाहिए। वहीं इस मामले में जेई नवनीत गुप्ता ने बताया कि नगरपालिका की तरफ से रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम के लिए नक्शा बना लिया गया है। बोर्ड बैठक में पास होने के बाद काम शुरू कर दिया जाएगा।

Tags:    

Similar News